हिंदी सुविचार और शायरी | मृत्यम | Hindi Suvichar and Shayari | Mrityam
10 सुविचार हिंदी में |सुविचार इन हिंदी फॉर लाइफ | 4 line सुविचार शायरी हिंदी में | दैनिक सुविचार इन हिंदी | सुविचार शायरी हिंदी में दो लाइन | प्रेरणादायक सुविचार शायरी
हिंदी सुविचार और शायरी
Hindi Suvichar and Shayari
अजीब सी प्यार की जंजीरों में जकडे हैना कैद मै ना फरार ..!!
कभी सामने भी आया करोहमारे सजदे के लिएखुदा भी मन्नत पूरी कर देता है ..!!
ना पूछ मेरे इश्क के बुखार के बारे मेंकोई दवा भी कम नहीं आतीइ तेरे न होने से ..!!
पैसे कमाते कमातेखुद कागज बन गएहम भी घर से दूर ह गए ..!!
मेरी तमाम उलजने सुलाज जाएजबतुम साथ होते हो ..!!
कुछ यादे उमर्कैद की तरह होती हैना जीने देती हैन मरने देती है ..!!
सोचते है गिरा देरिश्तो का खंडरकी पता किराया भी नहीं आता ..!!
ए मुह्हबत हो शके तोज़माने से छुपाया करपर हमसे तो बया किया तो कर ..!!
किस मुह से इल्जाम लगाएअपनों के ऊपरखुद से कानो से हीअपनी बुराइया सुनी है ..!!
विश्वाश और भरोसे कीसब बात करते हैपर जिसका टूटता हैउसे ही पता होता है ..!!
जाओ तो जाओयादो की पोटली से ले के जाओसंभाल के रखी है ..!!
ये अकेलापन तो देखो मेराना दिन को सुकून हैना ही रात को नींद ..!!
किस मुकाम पेले आई है जिंदगी मुझेजहा सिर्फ मायूसी है ..!!
चुभनेवाली हर चीजबुरी ही हो जरुरी नहीं ..!!
एक मोसम अँधेरे की भी होनी चाहिएदेखना जो सिखा देता है ..!!
इबादत कब आदत बन गईपता ही नहीं चलातेरे इश्क में ..!!
कुछ तो उसने भी खोया हैमेरी तरहमैंने चाँद और उसने परछाई ..!!
मर्द ओरत के जिस्म के कारण हारता हैऔर ओरत प्रेम के लिए ..!!
जिंदगी हर कदम पर जंग हैयंहा कठिन महेनत के साथशब्दों की तलवार भी चलानी पड़ती है ..!!
इंसान टूटता ही नहीं हार जाता हैकभी किस्मत से तोकभी अपनों से ..!!
उसकी याद अभी भी मेरे जहाँ में ताज़ी हैये हकीतक हीमेरे ज़िंदा रहने की गवाही है ..!!
समुंदर भी मतलबी निकलाजान ले करकिनारे तक छोड़ देता है ..!!
हद से ज्यादा प्यार भी
मौत की वजह बन जाता है ..!!
कोण कहेता कीमुझे कोई नहीं चाहतामुसीबत हर दम साथ है मेरे ..!!
मिटटी के घरो मेंरहनेवालो की ओकातभले ही छोटी होपर वो हर कदम साथ खड़े रहते है ..!!
जीने का भी जी नहीं करताजब अपने धोखा दे जाए ..!!!
बांध कमरों में कैद जिंदगी कोयहा बड़ा शहर कहते है ..!!
उड़ने दो अब मिटटी को भीहवा साथ निभाएगीअगर वो भी बेवफा निकली तोवापस जमी पर आ ही जायेगी ..!!
अजीब सा सवाल पुच लिया आज उन्होंनेमरते हो मुज पर तोजीते हो किसके लिए ..!!
जब भी गुप्तगू होती है खुद सेएकबार तो तेरा भी नामहोठो पर आ ही जाता है ..!!
जिंदगी हमरी सुलजी हुई थीतेरे आने के बाद उलज गई ..!!
रोज रोज मुलाक़ात होती नहीं उनसेये मुहब्बत भी ख़त्म नहीं उनसे ..!!
तेरी नजरो में गुनेगार ना बना मुझेकी तेरे अलावा किसी और का अबहोना नहीं चाहता ..!!
दिखाई भए न दे तूशामिल जरुर होता हैदूर ही सहीहर पल करीब तू होता है ..!!
समेत लेते है खुद कोहालात के अनुसारहमें पता है हमें कब जुकना है ..!!
वक्त सबकुछ सिखा देता हैलोगो के साथ जीना भीलोगो के बगैर जीना भी ..!!
गुनाह तो पता ही नहीं मुझेपर सजा जिंदगी भर की मिली ..!!
जो लोग खो देते हैफिर वाहीखोजा करते है ..!!
इन्तजार भी अजीब हैन दरवाजा बांध होता हैना आँखे बांध होती है ..!!
एक तारा टूटने से आकाशखली नहीं हो जाताकहानी कुछ एसी है हमारी ..!!
मै अपनी कमी बता करतेरी इज्जत बचा लेता हुना पूछ मेरी खबरआजकल तनहा रहता हु ..!!
अब पहेले जैसा दिल का वो हाल नहीं हैतनहा हु अब तोखुद का कोई स्थान नहीं है ..!!
रात गुमसुम सी हैचाँद तनहा हैजैम भरा हुआ हैपर कुछ होश नहीं है ..!!
हर रिश्ते का नाम हो जरुरी नहींकुछ बेनाम रिश्तेजीने की वजह बन जाते है ..!!
प्यार में सब्र रखोसौदा नहीं ..!!
शहर में बसने के बादसुकून धुन्ध्ते है लोगपेड़ सरे कट दिएअब छाव धुन्ध्ते है लोग ..!!
लब्ज न तो आकार लेते है
न किताब बोल पति है
मेरे दर्द इतने मजेदार है की
शायरी में बया तो होती है
पर सब वाह वह करते है ..!!
जिंदगी धीरे धीरे कहानी हो रही हैगुनेगार तो इसी के नहीं थेफिर भी सजा काट रहे है ..!!
मुझे परवाह नहीं हैआनेवाले कल कीमै खुद उम्मीद हुआनेवाले कल की ..!!
गुजरत हुई उम्र भीपुरानी हो गईअब तो बारिश भीवैगानी हो गई ..!!
सपनो में मैंने अपनी मौत को देखा हैहां मैंने तुम्हे दूर जाते हुए देखा है ..!!
प्यार सुनने में अछा लगता हैकरने जाओ तोसदिय गुजर जाती है ..!!
देर कर देता हु मेंउसे आवाज लगनी होफिर से बुलाना हो तबहमेशा देर कर देता हु ..!!
एसी गुजारी दिल परगुजर जाने का जी करता हैहम इसे तो कभी न थेअब गुनाह करने काजी करता है ..!!
कुबूल कर लिया जिंदगी काहर तोहफा हसते हसतेअब खाबो को सजाने का कामछोड़ दिया है ..!!
इयरफोन की डोरलम्बी हो रही हैरिस्तो की आवाजइसी वजह से तो दब गई है ..!!
सब की उंगली पकड़ के रखनाक्योंकि यहाँ पर हर कोईजल्दी उड़ नहीं शकता ..!!
कोई तो होगा जो मेरा हाल पूछेगापरे महेफिल मेंमेरा भी हाल थमेगा ..!!
थोड़ा ही सही शक हो रहा हैलगता है तुमको मुझसेइश्क हो रहा है ..!!
दुखो की कोई रात नहीं होतीखुशियों का दिन नहीं होतादस्तूर है दुनिया कास्वार्थ बिना को अपना नहीं होता ..!!
तेरी कर्जो की कसती मेंइतना डूबा हुआ हु कीमें चाहकर भीछुपा नहीं शकता ..!!
सामने होने के बावजूद भीहम दोनों अजान खड़े हैइससे ज्यादा प्यार की परीक्षा क्या होगी ..!!
चनेवाला तो हर मोड़ पर मिल जायेंगेबस निभानेवालो की कमी है ..!!
कुछ लिखते लिखतेआंसू निकल आये तोसमज लेनाप्यार कीगहराई में हो ..!!
तेरे होते हुए भीतन्हाई में जी रहे हैगुनाह तो नहींजहर का प्याला पि रहे है ..!!
दास्तान क्या सुनाई मोसम कोआकाश भी रो पडा ..!!
शीशा टुटा न हो तो देखना पसंद करते हैटुटा हो तोउसे बचने का प्रयास करते है ..!!कमल के है लोग ..!!
सांसो का हिसाब नहीं होताऔरप्यार नापा नहीं जाता ..!!
खामोश आँखे किसी सेबाते करना सिख जायेतब समज लोमुहब्बत की शुरुआत हो चुकी है ..!!
तुम किसी और से बात करोवो बातऔरहम बात करे तो शक ..!!
इश्क मेरा बेवजह सा थाफिर भी अज तुजेसोचता हु तोएक सुकून सा लगता है ..!!
शिव को सावन पसंद हैऔर मुझे तुम ..!!
नमस्ते...
तो आप लोग कैसे हैं?
मैं तुम्हारा दोस्त मृत्यम हूँ
ऊपर दी गयी पोस्ट आपको अच्छी लगे तो अपने चाहने वालो को भेज सकते है..
0 ટિપ્પણીઓ